
विकास कार्यों की प्रगति और पंचायत चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा
बलरामपुर, 18 फरवरी 2025: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, पंचायत चुनाव की तैयारियां, बाल विवाह रोकथाम, कुपोषण उन्मूलन और अवैध खनन व परिवहन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
पंचायत चुनाव तैयारियों पर जोर कलेक्टर ने प्रथम चरण के पंचायत चुनावों की समीक्षा की और दूसरे व तीसरे चरण के चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान सामग्री के वितरण, मतदान केंद्रों की सुरक्षा और आवश्यक प्रपत्रों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर कटारा ने बाल विवाह रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाए, क्योंकि यह न केवल सामाजिक बुराई बल्कि कानूनी अपराध भी है।
कुपोषण उन्मूलन के लिए कड़े कदम पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों की पहचान और भर्ती सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बच्चों के परिजनों को पोषण के प्रति जागरूक करने और कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजकर सुपोषित करने के निर्देश दिए। आश्रम-छात्रावास, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई।
अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को क्षेत्र का नियमित निरीक्षण कर अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण आवश्यक बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को लंबित शिकायतों और प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने को कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।