रेलवे अस्पताल को अत्याधुनिक और सर्वसुविधा युक्त बनाने मेंस यूनियन करेगा प्रबंधन का सहयोग- शिवजी शर्मा

रेलवे अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लांउज एंड मेडिसिन सेंटर का उद्धाटन,
मुख्य चिकित्साधीक्षक के प्रयास में बढ़ी अस्पताल में सुविधाएं ,
देश सेवा में भारतीय सेना के बाद स्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा भूमिका- सीएमएस
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ओपीडी भवन में शुक्रवार को वरष्ठि नागरिकों के लिए विशेष लाउंज एंड मेडिसिन काउंटर का उद्घाटन मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा और रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकत्सिाधीक्षक डॉ. सुब्रत कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस अवसर अस्पताल के सभागार में आयोजित सभा मेंस यूनियन के नेता शिवाजी शर्मा ने कहा कि रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकत्सिाधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मश्रि के पदभार संभालने के बाद रेलवे अस्पताल में चिकत्सिा सुविधाओं का काफी इजाफा हुआ है। इनके कार्यकाल में अस्पताल का सीरत और सूरत में काफी बदलाव आया है।
आज सिंहभूम में जिले में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल एक विश्वसनीय अस्पताल के रुप में पहचाना जा रहा है। उन्होंने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को वश्वि स्तरीय बनाने के लिए डॉ मश्रि को पहल करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल का विस्तार एवं इसे त्याधुनिक चिकत्सिा उपकरणों और वश्वि स्तरीय चिकत्सिा विशेषज्ञों से लैस कर इसे एक विश्वस्तरीय अस्पताल का रुप देने का प्रयास करें ताकि मोटी अंक की राशि खर्च कर ईलाज के लिए दूसरे राज्यों और शहरों के अस्पताल में जाने वाले मरीजों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ईलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके और चक्रधरपुर वासियों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक हानि न हो।
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए आवश्यकता होने पर वे रेलवे बोर्ड के दरवाजे तक भी जाने के लिए उनका साथ देने का देने का भरोसा दिया। शर्मा ने कहा कि मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र के आने के बाद अस्पताल पूर्नरुद्दार, मरीजों की सुविधाएं, डायलिसिस, सर्वसुविधायुक्त ॲापरेशन थियेटर, सभी बिमारियों के चिकित्सा विशेषज्ञ की सुविधा सहित अस्पताल में गैर रेलवे मरीजों के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कराया।
डा मिश्र ने मरीजों के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल से टाई अप अस्पतालों ईलाज के लिए बिना मंडल अस्पताल को जानकारी दिए इलाज कराने जैसे नियम मरीजों के सहूलियत के लिए उपलब्ध कराया। साथ ही अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकत्सिाधीक्षक डॉ मश्रि ने कहा कि भारतीय सेना के बाद देश की निरंतर सेवा करने वाले संस्था स्वास्थ्य विभाग है। स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों की कार्य और सेवा से जिम्मेदारी साबित की जाती है। उन्होंने क हा कि मैं अस्पताल का एक साधारण सेवक हूं।
अस्पताल में मरीजों के सहूलियत के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना होगा वह उठाएंगें। बतातें चले कि मेंस यूनियन के पीएनएम बैठक में रेलवे अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए यथा सेवानिवृत कर्मियों के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था करने का मुद्दा शामिल था जिसका मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. मिश्र के प्रयास से संभव हुआ।
कार्यक्रम में मेंस यूनियन के जे बी सिंह, संजय पाठक, प्रवीर कुमार मिश्र, जे पी दास, एस कार्तिकेय, नरेश प्रसाद, एस सी एसटी कर्मचारी यूनियन के चक्रधरपुर शाखा सचिव प्रदीप मुखी, ए के सिंह, पाश्वान, रमाशंकर साहू, ओम प्रकाश,राहुल कुमार, एवं रेलवे अस्पताल के नर्स, जयंती सुंडी, हेब्रम , सेवानिवृत स्वास्थ्य कर्मी जी पी सत्पथी, सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
डायलिसिस और ब्लड स्टोरेज सेंटर का लिया जायजा
मेंस यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा ने रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. सुब्रत कुमार मिश्र के आग्रह पर रेलवे अस्पताल के डायलिसिस और ब्लड स्टोरेज सेंटर, लैब, ओपीडी एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक के चेंबर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं को देखकर मुख्य चिकित्साधीक्षक के प्रयास का आभार जताया।