संत जेवियर स्कूल के एचिवर डे में मेघावियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि के तौर पर डीआरएम तरुण हुरिया ने प्रशस्ति पत्र देकर किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित
चक्रधरपुर। शहर के पोटका स्थित संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को एचिवर्स डे धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया शामिल हुए। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी शामिल होकर छात्र छात्राओं के द्वारा स्कूल में की गई उपलब्धियों का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
संत जेवियर स्कूल के प्रचार्य एस पुथुमय राज एवं सिस्टर रॉनिट के मार्गदर्शन में संपादित किए गए इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के तौर पर चक्रधरपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के डी शाह भी उपस्थित थे। कार्यक्र म का मुख्य उद्देश्य सत्र 2025-2026 में कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर डीआरएम तरु ण हुरिया ने छात्रों को लक्ष्य लेकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम यथा नृत्य संगीत और नाटक प्रस्तूत किया गया जिसका अभिभावकों और उपस्थित छात्र छात्राओं ने जमकर लूप्त उठाया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य एस पुथुमय राज ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं अभिभावक और शिक्षक सामिल हुए।