छत्तीसगढ़

पहाड़ी कोरवा को प्रताड़ित करने वाले भूमि क्रेता सहित दो गिरफ्तार, भेजा जेल

बलरामपुर राजपुर बरियों। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम भेस्की में सामुदायिक भूमि को धोखाधड़ी से हड़पने और प्रताड़ना से तंग आकर भईरा पहाड़ी कोरवा ने 22 अप्रैल को अपने गोठान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सर्व आदिवासी समाज और पहाड़ी कोरवा समुदाय ने जिला प्रशासन से आरोपियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। सर्व आदिवासी समाज के हस्तक्षेप और चक्काजाम की चेतावनी दी थी। सर्व आदिवासी समाज ने पांच सूत्रीय मांग रखी थी

राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकार इमानुएल लकड़ा के आश्वाशन के बाद मामला शांत हुआ था। पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था।

बरियों पुलिस ने दो भू-माफियाओं भूमि क्रेता शिवा राम व भू-माफिया उदय शर्मा को गुरुवार को गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से रामानुजगंज जेल भेजा। पुलिस अन्य पांच फ़रार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि जनवरी 2025 में भिन्सारी,भला, जीतु, संत राम ने राजपुर अनुविभागीय अधिकारी, बलरामपुर पुलिस अधीक्षक और जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंप कहा था कि संत राम पिता भईरा अपने नाना की भूमि में जन्म से निवासरत है

उसके मामा बनउ की सामूहिक भूमि को धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री राजपुर निवासी महेन्द्र कुमार गुप्ता व परसागुड़ी निवासी उदय शर्मा, पटवारी हल्का नम्बर 26 के वर्तमान पटवारी राहुल सिंह, विनोद अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल के द्वारा चौदह लाख रूपए के चेक क्रमांक 768085 दिनांक 18 नवंबर 2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा अम्बिकापुर का उपयोग कर ग्राम नवकी खाड़पारा निवासी 19 वर्षीय शिवा राम पिता ईश्वर राम के नाम पर भूमि को षडयंत्र पूर्वक पचास रूपए के स्टाम्प ए एफ 160065 में फर्जी अंगुठा लगाकर रजिस्ट्री करा लिया गया और उन्हें शिकायत न करने लगातार धमकाया जा रहा था।

आवदेकों के द्वारा तत्काल जांच कराकर रजिस्ट्री को निरस्त कर संशोधन रोकने एंव दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई थी। भू-माफियाओं के द्वारा महिला ज़ुआरो को राजपुर लाकर महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 6 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा ली थी, उक्त भूमि में कई सहखातेदार हैं जिनको जानकारी ही नहीं हैं।

पुलिस चौकी से लेकर उच्चधिकारियों तक आवेदन दिया गया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि महिला ज़ुआरो के पति भईरा राम को लगातार धमकी दी जा रही थी दबाव और मानसिक तनाव आने के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने दो भू-माफियाओं भूमि क्रेता शिवा राम व भूमाफिया उदय शर्मा को गुरुवार को गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय से रामानुजगंज जेल भेजा। पुलिस उप पंजीयक यशवंत कुमार, पटवारी राहुल सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

सर्व आदिवासी समाज ने पांच सूत्रीय मांग रखी थी ?

01. जुबारो की भूमि की गई फर्जी रजिस्ट्री को 170 (ख) के तहत तत्काल निरस्त किया जाए।

02 मृतक भईया के परिजनों को दो करोड़ रुपए सहायता राशि दी जाए।

03 आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

04 भेस्की, बरियों, बघिमा, घोरघडी, डिगनगर में संचालित सभी क्रेशर की जांच की जाए। विनोद अग्रवाल द्वारा ग्राम भेस्की की सोमर साय, चमार साय, गोंडन, भोला बैगा, कुबेर, कमला देवी, भिखारी राम, कुंवर साय व अन्य के नाम पर कराई गई फर्जी सभी रजिस्ट्री को निरस्त किया जाए।

05 फर्जी रजिस्ट्री कराने में संलिप्त दलालों/ व्यक्तियों के विरुद्ध केसेज दर्ज किया जाए।

अन्य भू-माफियाओं के विरुद्ध केस दर्ज करने को सौंपा ज्ञापन

संत राम पिता भईया पहाड़ी कोरवा (32) ने ज्ञापन सौंप कहा कि सुदामा उर्फ बाबूलाल श्रीवास्तव पिता मोहित श्रीवास्तव निवासी बरियो, राजू टेकाम पिता जीवा गोड़ निवासी बादा, राजेन्द्र पिता विनोद उरांव निवासी बतौली, पिंटू उर्फ चतुरगुण पिता विष्णुधारी यादव निवासी भेस्की,

दिलीप तिग्गा पिता समीर उरांव निवासी भेस्की ने प्रार्थी के माता-पिता को जान से मारने की धमकी, अपहरण करने एवं आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया वही गांव के लोंगो की भूमि को दलाली कर भू-माफिया के पास फर्जी तरीके से जमीन का रजिस्ट्री कराते है सभी के विरुद्ध केस दर्ज कराने की मांग की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button