छत्तीसगढ़

बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

Advertisement

लोगों के आधारकार्ड लेकर बारीकी से जाॅंच किया गया, ततपश्चात फिंगरप्रिंट लिया गया कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला,

मुर्शिदाबाद एवं बिहार के फेरीवाले मिले, उनका सत्यापन किया गया,

बाहरी लोगों का उनके मूल निवास से सत्यापन भी कराया जावेगा,

किरायेदारों को मकान देने पर उनका अनिवार्य रूप से पुलिस व्हेरीफिकेशन करावें-SSP जशपुर

एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को विगत दिनों कुछ गोपनीय सूचना मिली कि कुछ संदेही बाहरी लोग कांसाबेल क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके आधारकार्ड फर्जी हैं। इस प्रकार की गंभीर सूचना मिलने पर दिनांक 23.04.2025 के प्रातः 06 बजे से एसएसपी जशपुर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में कई थाना/चौकी के अधि./कर्मचारियों की टीम बनाकर थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो,

बटईकेला में वृहद सर्च ऑपरेशन चलाकर चेकिंग किया गया, इस दौरान ग्राम पोंगरो में 06 व्यक्ति मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले मिले तथा बटईकेला में 06 लोग बिहार के रहने वाले मिले जो कुछ माह पूर्व आकर रजाई बनाने का काम करते हैं बताये, उक्त सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड चेक करने पर नाम, पता सही होना पाया गया, सभी को थाना कांसाबेल लाकर फिंगर प्रिंट लिया गया, कोई विदेशी नागरिक नहीं मिला है।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक अशोक शर्मा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जशपुर पुलिस द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखे हुये हैं एवं नियमित रूप से उनकी चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध रूप से रहने वाले/फर्जी दस्तावेज के आधार पर निवास करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- ” अपने आस-पास रह रहे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें, अन्यथा गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है। किरायेदारों को मकान देने पर अनिवार्य रूप से उनका पुलिस व्हेरीफिकेशन करावें, संदिग्धों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी“

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button