
चक्रधरपुर । किसान समृद्धि योजना के तहत गुरूवार को सोनुवा के छह किसानों के बीच सोलर पंप सेट का वितरण किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से सांसद जोबा माझी उपस्थित रही।
सोनुवा के प्रमिला महतो, उषा रानी महतो, रासमनी महतो, चांदो महतो, संजय कुमार महापात्र और संजय अंगरिया को 90 फीसद अनुदान पर सोलर पंप सेट सांसद के हाथों प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर सांसद ने कहा सोनुवा के किसान मेहनतकश है। यहां सिंचाई की भी सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सोलर पंप वितरण का लक्ष्य बढ़ाने और योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा। सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों से भी कृषि कार्य से जुड़ने की अपील की। कहा राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं किसानों के लिए चला रही है उसका लाभ उठाने की जरूरत है।
इस दौरान एजेंसी ने लाभुकों को सोलर पंप के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, उप प्रमुख रचना महतो, मुखिया जोसेफ मुर्मू, कृषि पदाधिकारी आर्थभंजन प्रधान, कृष्णा बास्के, ललिता कोड़ाह आदि उपस्थित रहे।