आरक्षक के सुने मकान से चोरी एवं गोधनपुर मे सुने मकान से चोरी के 02 मामलो मे शामिल फरार आरोपी किया गया गिरफ्तार

थाना गांधीनगर पुलिस टीम एवं साइबर सेल की सक्रियता से दोनों मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
पूर्व मे मामले मे शामिल महिला आरोपी समेत कुल 03 आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था।
आरोपी के कब्जे से 01 नग सोने का अंगूठी, 01 नग सोने का लॉकेट, 01 नग सोने का नाक का कील, 01 नग आईफोन, 01 नग सिम, 01 नग इलेक्ट्रिक ऑटो, एवं 9334/- रुपये नगद किया गया बरामद।
संपत्ति सम्बन्धी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही।
पहले मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13/11/24 को प्रार्थी प्रवीण कुमार टोप्पो साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/11/24 के दोपहर 12:00 बजे काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था। दिनांक 12/11/25 को प्रार्थी को उसके भांजे के द्वारा सूचना मिला कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है तब प्रार्थी घर वापस आकर अंदर जाकर देखा तो उसके घर से सोन चांदी का जेवर, लैपटॉप को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 671/24 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी आशीष निश्चल तिर्की द्वारा दिनांक 03/04/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30/03/25 को ड्यूटी से छूटने के बाद अम्बिकापुर स्थित अपने घर में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन प्रार्थी घर में ही रहा। दिनांक 01/04/25 को प्रार्थी घरेलू कार्य से सीतापुर बटईकेला अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ दोपहर 3:30 गया, दिनांक 02/04/25 को प्रार्थी की माँ अपने रिस्तेदारों के पास कोरबा से वापस आयी तो उन्हाने प्रार्थी कों घर में चोरी होने की खबर दी हैं, जिसके बाद प्रार्थी तत्काल घर वापस आकर देखा तो प्रार्थी के सुने मकान से 01 जोडी सोने का कान बाली, मंगलसूत्र लाकेट, 2 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी पायल, 2 बिछिया, सर्विस राइफल ए. के. 47 रायफल, 90 नग जिन्दा कारतुस (तीन मैग्जीन), 2 कार की चाबी, 1 नग बंद मोबाईल बिना सीम की चोरी होना पाया, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 219/25 धारा 331(4), 305 (ए), 112, 61(2) बी.एन.एस. एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में आरोपी सागर सिंह चौहान, प्रहलाद वासुदेव एवं शांति सिंह कों मामले मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था, एवं पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान सर्विस राइफल ए. के. 47 एवं 03 मैगजीन 90 राउंड, एक सोने का मंगलसूत्र, 02 नग अंगूठी सोने का, 01 जोड़ी सोने का बाली, 03 जोड़ी चांदी का पायल, 02 जोड़ी चांदी का बिछिया, 01 नग चांदी का शिवलिंग, चोरी के रकम से ख़रीदे गये सोफा सेट, पलंग, ड्रेसिंग टेबल, स्पीकर, प्रार्थी के नाम कि गहनो की पर्ची, 01 सेट स्पीकर, 01 नग ब्लूटूथ स्पीकर, 01 नग हेयर ड्रायर, 02 इस्तेमाली जूता कुल किमती मशरुका 20 लाख रुपये जप्त किया गया था, आरोपियों के मेमोरण्डम अनुसार उनके साथी अंकित गुप्ता की संलिप्तता का साक्ष्य पाये जाने से पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल फरार आरोपी अंकित गुप्ता का पता तलाश किया जा रहा था, घटना पश्चात से ही आरोपी अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अंकित गुप्ता कों मुखबीरी सूचना पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो अपना नाम अंकित गुप्ता आत्मज रामनाथ गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन छुदा वार्ड नंबर 07 पो. करकी थाना जयसिंह नगर जिला शहडोल (म०प्र०) हा.मु. डिगमा, थाना गांधीनगर जिला सरगुजा का होंना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने साथियो के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर 01 नग सोने का अंगूठी, 01 नग सोने का लॉकेट, 01 नग सोने का नाक का कील, 01 नग आईफोन, 01 नग सिम, 01 नग इलेक्ट्रिक ऑटो, एवं 9334/- रुपये नगद जप्त किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय,उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े, आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव, ऋषभ सिंह, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।