मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हेतु रिक्त पदों में भर्ती प्रक्रिया में शिथिलता

राजपत्रित अधिकारी के साथ स्वंय के द्वारा सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य
बलरामपुर । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बसंत मिंज ने बताया है कि मिशन शक्ति अंतर्गत जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हेतु रिक्त पदों के भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर जिला मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, वित्तीय एवं समन्वयक, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तथा मल्टी टास्क स्टॉफ के 1-1 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
प्राप्त आवेदन पत्रों का समिति द्वारा स्क्रूटनी कर पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। जिसमें अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र में राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किये जाने पर अपात्र किया गया है। संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा उक्त निर्देश को शिथिल करते हुए राजपत्रित अधिकारी के साथ-साथ स्वंय के द्वारा सत्यापित अनुभव प्रमाण पत्र भी मान्य किये जाने का निर्देश प्राप्त हुए हैं।
उक्तानुसार जो अभ्यर्थी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किये जाने पर अपात्र हुए हैं, वे उक्त सूची में पात्र होंगे। शेष कंडिकाएं यथावत् रहेंगे।