कृषि महाविद्यलय कटघोरा एवं छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ कटघोरा /पोंडी उपरोड़ा ब्लाक इकाई जिला कोरबा के सयुंक्त से एक पेड़ माँ के नाम का किया गया पौधा रोपण
सुष्मिता मिश्रा@कटघोरा । कोरबा एक पेंड माँ के नाम अभियान के तहत कृषि महाविद्यालय कटघोरा एवं छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ कटघोरा /पोंडी उपरोड़ा ब्लाक इकाई जिला कोरबा के सयुंक्त रूप से लगभग 100पौधों का कृषि महाविद्यालय के समस्त स्टॉप कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं पत्रकार साथियों के द्वारा आम,अमरूद, कटहल,जामुन,फलदार पौधों का रोपण किया गया दरअसल में लगातार बढ़ रही पेड़ों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में हर वर्ष वृद्धि हो रही है इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने “मन की बात कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेंड माँ के नाम “अभियान से जुड़कर एक एक पेंड लगाने की अपील की थी और उन्होंने कहा था सभी को अपनी माँ के नाम से पेंड लगाना चाहिए
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के डॉ.एस.एस.पोर्ते,डॉ.जी.पी.भास्कर,डॉ.व्ही.एन.गौतम,डॉ.डी.के.कौशिक,डॉ. तरुण कुर्रे,डॉ रोशन भारतद्वाज,डॉ.डी. के.चौधरी,डॉ.आकांक्षा पांडे,डॉ.चंद्रेश धुर्व,योगेंद्र सिंह,जालम सिंह.kvk के डॉ.एस.के.उपाध्याय कटघोरा /पोंडी उपरोड़ा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुर्रे,सचिव साकेत वर्मा,रामनारायण रजक, दिब्येन्दु मृधा,आशीष मरकाम, मिर्जा मुस्ताक अहमद,अजय महंत, अनुज पाठक,नरेशकुमार चौहान, आमुन्द भरिया,प्रियांशु मल्होत्रा अशोक दीवान एवं जिला उपाध्यक्ष फिरतदास महत की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !