
कोरबा । जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित एसईसीएल की कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान पर हुए गैंगवार और कोल ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में कांग्रेस की एक समिति अलग से जांच करेगी। इस समिति में कांग्रेस के एक मौजूदा व दो पूर्व विधायक सहित इस समिति में कुल पांच लोग शामिल किए गए हैं।
कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत सरायपाली बुड़बुड़ स्थित खदान में 28 मार्च की रात ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस मामले में अभी कुछ आरोपी फरार हैं। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी संज्ञान लिया है।
प्रकरण को लेकर जहां पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारियां करने के साथ ही अपनी विवेचना प्रारंभ कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपनी जांच टीम का गठन कर दिया है। इस जांच में टीम का विधायक फूलसिंह राठिया को संयोजक बनाया गया है।
समिति के अन्य सदस्य पूर्व विधायक मोहित कर्केट्टा, पूर्व विधायक पुष्पलता कंवर, पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा तथा जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के अध्यक्ष मनोज चौहान हैं।