
उदयपुर। सरगुजा जिले के मुख्यालय उदयपुर के 7 किलोमीटर दूरी पर मतरिंगा मार्ग में स्थित पुरातत्व धरोहर सुगनहारिन शीतला माता मंदिर में कुछ असामाजिक लोगों द्वारा माता की परिसज्जा और घंटी लोटा त्रिशूल चुनरी और अन्य का चोरी कर लिया गया था।
जिसको ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ के गांवटिया शंकर प्रसाद व बैगा के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल प्रसाद ने माता का परिसज्जा चोरी हुई सामग्रियों को भेंट किया गया जहां पुनः नवरात्रि की पंचमी तिथि को स्थापना कर परिसज्जा किया गया है।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पुनः एक बार सभी के द्वारा सुगनहारिन(माता दाई)शीतला माता मंदिर में घंटी, लोटा, त्रिशूल, चुनरी, माता दुर्गा की मूर्ति ,हवन कुंड, देवी ध्वज लगाकर, पूजा अर्चना कर दीपक जलाकर ग्रामवासियों के द्वारा शुरुआत किया गया है।
इस दौरान पूर्व सरपंच हरिहर प्रसाद, रोजगार सहायक सचिव वीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता युवराज यादव,तगड़ा बैगा रंगलाल सिरदार, वन फायर वाचर सुमेन्द्र सिरदार, डेरिहा राम यादव, पलका गांवटिया कबीर सिंह व उनके साथी समेत अन्य ग्रामीण शामिल रहे।