शहर की अग्रणी एवं शीर्ष सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी के नए अध्यक्ष का चयन कल दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रायगढ़ शहर के पास स्थित जोरापाली में अमर जिंदल जी के फार्म हाउस में किया गया । इसमें सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल वर्ष 2025 के लिए आकाश अग्रवाल दुल्हन साड़ी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया । गौरतलब है कि आकाश अग्रवाल संस्था में काफी सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं ।
उन्होंने जब से संस्था जॉइन की है तब से लगातार विभिन्न रूपों में अनेक पदों पर रहते हुए बिल्कुल सक्रिय रूप से संस्था एवं समाज के हित में अनेक प्रकार के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है । वे पिछले वर्ष संस्था के ट्रेनिंग सेक्टर के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं । उनके द्वारा एक से बढ़कर एक ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया था एवं साथ ही साथ उन्होंने देश के विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ हर्षवर्धन जैन के कार्यक्रम को पूरा करने का जिम्मा भी लिया था ।
उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए जी जान झोंकते हुए इस जबरदस्त तरीके से सफलतापूर्वक आयोजित कराया था । संस्था ने उनको नई जिम्मेदारी देते हुए उनसे आगे भी ऐसे ही बेहतरीन नेतृत्व मिलने की उम्मीद में उनका चयन किया है । इस कार्यक्रम के दौरान सभी पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी, सभी एलजीबी मेंबर्स, एवं संस्था के सभी सदस्य अपने परिजनों के साथ उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम के दौरान नए अध्यक्ष के चयन के साथ ही साथ एक प्रकार का फैमिली पिकनिक भी मनाया गया जिसके माध्यम से सभी सदस्य एक दूसरे के साथ जुड़ाव महसूस करते हुए संस्था को और आगे ले जाने हेतु प्रतिबद्ध हुए ।
संस्था के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनको आगे कार्यकाल हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए संस्था को और नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे । नए अध्यक्ष के चयन के साथ ही संस्था में अब एक नया जोश भर गया है और संस्था आगे और भी बेहतर करने के लिए तैयार है । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।