
ग्रामीणों ने जताया विरोध,अब प्रशासन से शिकायत की तैयारी
रायगढ़,,शहर के निकटम ग्राम बोईरडीह नावापली में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का एक नया मामला प्रकाश में आया है।
ग्रामीणों के बताए अनुसार कोई राम नारायन साहू उम्र 50 वर्ष जो कि मूलत: ग्राम गढ़उमरिया का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति ने हाल ही में कुछ दिनों पहले गांव की गली में 9 डिसमिल भूमि एक टुकड़ा खरीदा था।
ग्रामीणों के बताए अनुसार इस जमीन के सामने फॉरेस्ट क्वॉर्टर की सरकारी जमीन स्थिति थी। इस भूमि पर उक्त व्यक्ति के द्वारा पिछले कुछ दिनों से अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा था। जिसका ग्रामीण पूरी तरह से विरोध कर रहे थे।
आज जब पुनः इस व्यक्ति के सरकारी भूमि पर कब्जे का प्रयास किया तो ग्रामीण पूरी तरह से बिफर गए उन्होंने न केवल निर्माण को रोक दिया बल्कि सरकारी भूमि को एकजुट होकर सुरक्षित करने का फैसला ले लिया। ग्रामीणों ने जंगल विभाग की इस जमीन के चारों तरफ दीवाल खड़ी करने की तैयारी कर ली है। साथ इस संबंध में प्रशासन को लिखित आवेदन देने का फैसला भी कर लिया है।