थाना सीतापुर अंतर्गत लूटकांड के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मामले मे शामिल तीसरा आरोपी चक्कु उर्फ़ तीरंदाज किया गया गिरफ्तार।

थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
आरोपी के निशानदेही पर लूटपाट के सोने चांदी की बिक्री से प्राप्त रकम से खरीद हुआ मारुती वेन, 01 चांदी का कटोरा, 01 नग सोने का अंगूठी, 01 नग सोने का अंगूठी कुल किमती मशरुका 10 लाख किया गया बरामद।
मामले मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, फरार आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राधेश्याम गुप्ता साकिन नवापारा थाना सीतापुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27/02/25 के रात्रि 01:30 बजे तीन नकाबपोश व्यक्ति जिसने एक व्यक्ति चेहरा में कपड़ा बांधा हुआ था. दो व्यक्ति काला हेलमेट लगाये हुए थे तीनों काला एवं नीला रंग का जैकेट पहने हुए थे एक व्यक्ति तलवार तथा दो व्यक्ति देसी कटटा पकड़े हुए थे।
घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देकर डरा धमकाकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी रकम कुल जुमला मशरुका लगभग 13 लाख रुपये किमती लुटकर ले गये हैं मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 80/25 धारा 331(2), 309(4), 254, 317(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के लिया गया, पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल आरोपी (01) शिवा उर्फ डेविड एक्का एवं (02) लखन उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था, एवं मामले मे फरार अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।
मामले मे पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर मामले मे शामिल अन्य आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज के साथ घटना दिनांक समय को सदर धारा की अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, मामले में आरोपियों से देशी पिस्टल, व कटटा बरामद किया गया है जिससे प्रकरण मे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है।
मामले में लुटपाट की घटना में शामिल आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज टोप्पो जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम चक्कु उर्फ तीरंदाज टोप्पो उम्र 40 वर्ष साकिन घोघर ऐतवाटोली थाना कासाबेलजिला जशपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर लूट की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,
आरोपी के निशानदेही पर लुटपाट के पैसा एवं सोना चादी की बिक्री रकम से खरीदा गया मारूती वेन कार वाहन क्रमांक सीजी/04/एचबी/6809 एवं एक चादी का कटोरी, 01 नग सोने का अंगुठी कों बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है एवं आरोपी की निशादेही पर बिक्री किया हुआ 01 नग सोने की अंगुठी को रिशु सोनी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। लुटपाट की अंगुठी खरीददार रिशु सोनी को बीएनएसएस की धारा अंतर्गत नोटिस दिया गया है। आरोपी चक्कु उर्फ तीरंदाज के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी, उप निरीक्षक रघुराम भगत, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनोहर पैकरा, परमित भगत अशोक यादव, मनीष सिंह, विरेन्द्र पैकरा, लालदेव साय, रमेश राजवाड़े, जितेश साहू, संजीव चौबे, सतेन्द्र दुबे, राहुल सिंह, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, दीपक पाण्डेय, जोगी बड़ा सक्रिय रहे।