कवर्धा में नवरात्रि के दौरान आदिवासी युवती से कार में गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

कवर्धा (कबीरधाम): धर्म नगरी कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में नवरात्रि पर्व के दौरान एक आदिवासी युवती से कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती के ही परिचित और उसके दोस्तों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद पीड़िता को बस स्टैंड के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस घटना ने न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है।
घटना कैसे हुई?
जानकारी के अनुसार, युवती रात को अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी। किसी बात को लेकर विवाद होने पर वह घर से बाहर आ गई। थोड़ी देर बाद उसका साथी भी बाहर आ गया।
इसी बीच युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे और दोनों को जबरन कार में बैठा लिया।
आरोप है कि रायपुर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के पास कार में मौजूद युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस तक पहुंची पीड़िता
हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने बस स्टैंड से पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद उसे अस्पताल में मुलायजा के लिए लाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के लोग अस्पताल पहुंच गए और भारी आक्रोश जताया। गुस्साए लोगों ने एएसपी की गाड़ी को घेर लिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
- आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया है।
- दावा किया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
उठ रहे गंभीर सवाल
यह वारदात उस समय हुई जब जिले में नवरात्रि का पर्व चल रहा था और सुबह राज्यपाल व गृह मंत्री का प्रवास भी था। सवाल यह है कि महिंद्रा शोरूम से लेकर बस स्टैंड तक पुलिस गाड़ियां अक्सर तैनात रहती हैं, लेकिन घटना के दौरान वहां पुलिस क्यों मौजूद नहीं थी?
पुलिस पर उठ रहे सवाल
हाल के दिनों में कवर्धा जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी निडर होकर वारदात कर रहे हैं और पुलिस की गश्त व सतर्कता केवल कागजों और विज्ञप्तियों तक सीमित रह गई है।





