धान खरीद के नाम पर 7.73 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल में मौत

गोंदिया। प्रार्थी रोहित सिन्हा एवं लगभग 50 अन्य किसानों ने थाना अर्जुनी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि दुर्गेश कठोरिया पिता लक्ष्मण कठोरिया, निवासी ग्राम भवरमरा, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) ने अधिक कीमत पर धान बेचने का झांसा देकर कुल 7 करोड़ 73 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था।
जांच के दौरान पता चला कि दुर्गेश कठोरिया इससे पहले भी बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और बालाघाट जिलों में इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। इसके अतिरिक्त, थाना बसंतपुर, राजनांदगांव में भी उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 302/17, धारा 420, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था।
किसानों की शिकायत पर थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 47/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर 31 मार्च 2025 को सुबह 4:20 बजे उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
शाम 6:00 बजे पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी को थाना लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।





