छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत

नाम आरोपी :- बृजेश लकड़ा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गुडूबहाल थाना लैलूंगा जिला रायगढ (छ0ग)

आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 12.01.2025 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदेही वाहन मारुती सुजुकी क्रं. सीजी 13/ यूएफ / 9803 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है, जिस पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते ग्राम लुडेग तेन्दुपारा एनएच-43 में नाकाबंदी कर संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,

कि इसी दौरान मुखबिर के बताए गए संदेही वाहन मारुती सुजुकी क्रं. सीजी 13/ यूएफ / 9803 को आता देख पुलिस के द्वारा उक्त वाहन की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया जा रहा था,रोकते समय उक्त वाहन का चालक, पुलिस को देखकर अपनी कार को सडक के बगल पुरानी पक्की सड़क की ओर मोड़ , गाड़ी को छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया था।

पुलिस के द्वारा जब संदेही कार मारुती सुजुकी डीजायर क० सीजी 13/ यूएफ / 9803 की तलाशी ली गई, तब कार से एक मोबाइल फोन सहित,04 पैकेट पीले रंग के टेप से लिपटा हुआ,04 किलो वजनी, लगभग 40हजार रु कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ था, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया था।

मामले में पुलिस के द्वारा फरार वाहन चालक के विरुद्ध धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। साथ ही फरार आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही थी , पुलिस के द्वारा आरोपी फरार चालक को चिन्हित कर लिया गया था।

आरोपी चालक बृजेश लकड़ा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गुडूबहाल थाना लैलूंगा जिला रायगढ (छ0ग) के द्वारा उक्त घटना दिनांक को कार से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी किया जा रहा था, जो कि पुलिस की नाकाबंदी को देख, डर से कार को माल सहित छोड़कर भाग गया था। पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना व टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी बृजेश लकड़ा को उसके गृह ग्राम गुडुबहाल लैलूंगा से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी बृजेश लकड़ा 33 वर्ष निवासी ग्राम गुडूबहाल थाना लैलूंगा जिला रायगढ छ0ग0 को विधिवत गिरफ्तार दिनांक 31.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की विवेचना एवं फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, उप निरीक्षक अर्जुन, आर. 332 कमलेश्वर वर्मा, 169 पवन पैंकरा, 08 पदुम वर्मा, आर. 60 मरियानुस एक्का आर. 562 अनुप तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button