नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के सदस्यों की महिला थाना प्रभारी के साथ हुई समन्वय बैठक

सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के द्वारा नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र में महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज के साथ नवा बिहान के वरिष्ठ सदस्यों की समन्वय बैठक आयोजित कर किशोर -किशोरियों एवं युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
नवा बिहान समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि किशोर – किशोरियों तथा युवाओं में अवसाद,तनाव, नकारात्मक सोच एवं नकारात्मक प्रतियोगिता तथा अति उत्साह में लिए गए अविवेकपूर्ण निर्णय से उनके कैरियर निर्माण में बाधा आ रही है।साथ ही उनके द्वारा नशे की लत के कारण अपराधिक घटनाएं घटित हो जा रही हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान ने कहा कि सरगुजा पुलिस अधीक्षक महोदय से भी इस विषय पर नवा बिहान टीम की चर्चा हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश पटेल के मार्गदर्शन में नवा बिहान नशामुक्ति टीम आगामी शिक्षा सत्र में सम्बंधित विभागों से समन्वय कर हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया है।
महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज ने सुझाव दिया कि कार्ययोजना बनाकर माडल के तौर कुछ शैक्षणिक संस्थानों के किशोर -किशोरियों एवं युवाओं के साथ हस्तक्षेप किया जाना चाहिए। इस अभियान से मिली सीख एवं परिणाम को देखते हुए व्यापक रूप से पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जायें। वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी जी ने कहा कि यथा शीघ्र नवा बिहान की पुरी टीम सम्बन्धित विभागों के मार्गदर्शन एवं समन्वय में इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर प्रयास करेगी।