
यात्रियों और रेलवे की सपंति की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बेहतर बनाने का होगा प्रयास चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ थाना के प्रभारी के रूप में सोमवार को कमलेश सोरेन ने पदभार संभाल लिया है।
आज थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी वक्रिम सिंह ने उन्हें अपना पदभार सौंपा। रेलवे के आरपीएफ पोस्ट में अधिकारियों ने नए थाना प्रभारी का गूलदस्ता देकर तथा बारी बारी से पदाधिकारियों ने स्वागत किया। विक्रम सिंह ने उन्हें कुर्सी सौंपकर आरपीएफ थाना प्रभारी की कमान सौंपी।
नए थाना प्रभारी सोरेन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री और रेलवे की संपति की सुरक्षा के साथ रेलवे में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि वे वक्रिम सिंह के व्यवस्थित कार्य प्रणाली को आगे बढ़ाते हुए उसे और बेहतर करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि चूंकि चक्रधरपुर रेल मंडल लोडिंग क्षमता, जंक्शन और प्रशासनिक मुख्यालय युक्त मंडल है। यहां खनिज पदार्थों की सुरक्षा भी काफी चुनौती भरा रहता है। नक्सल प्रभावित इस मंडल में अधिकांश ईलाकों में अपेक्षा के मुताबिक लोग शिक्षित और जागरुक नहीं है।
सभी के साथ समन्वयता बनाकर काम करेंगे। उसी प्रकार निवर्तमान थाना प्रभारी वक्रिम सिंह ने कहा उनका आरपीएफ के थाना प्रभारी के तौर पर 3 साल का कार्यकाल काफी सुखद रहा। मंडल का अधिकारियों का हर कार्य में काफी सहयोग रहा।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर मुख्यालय में अधिकारियों का आवागमन निरंतर जारी रहता है।।यहां आरपीएफ के लिए अधिकारियों की सुरक्षा प्राथमिकता बना रहता है। वक्रिम सिंह ने चक्रधरपुर आरपीएफ के थाना प्रभारी के तौर पर 28 अप्रैल 2022 को पदभार संभाला था। उन्होंने लगभग तीन साल इस पद पर रहकर अपनी सेवा प्रदान की।