छत्तीसगढ़

सेवानिवृत कर्मी परिवार के साथ रहकर खुशियां ढुढ़ने का प्रयास करें-डीआरएम हैं

मंडल के 41 कर्मियों को दी गई विदाई

रेलवे अस्पताल आडिटोरियम हॉल में अस्पताल के सलाहकार स्वास्थ्य डा. सोरेन के दिए सेवानिवृत कर्मियों को स्वास्थ्य रहने के टिप्स

चक्रधरपुर। सेवानिवृत कर्मचारी अपनी गाढ़ी कमाई को खर्च करने के पहले 10 बार सोचें। काफी सोच समझ कर पैसे का निवेश करें। सेवानिवृत के बाद हमेशा खुश रहने का प्रयास करें। परिवार के साथ रहकर खुशियां ढुढ़ने का प्रयास करें। समाजिक कार्य में नियोजित रहकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के 41 कर्मियों को रेलवे अस्पताल के आडिटोरियम हाल में विदाई देते समय मुख्य अतिथि के तौर पर डीआरएम तरुण हुरिया ने यह बात कही। सभी कर्मचारी इस माह के 31 मार्च को सेवानिवृत होंगे। चुंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दो दिन पूर्व ही विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

डीआरएम ने सेवानिवृत कर्मचारियों से आग्रह किया है कि रेलवे सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पूर्ननियुक्ति की योजना शुरु की है इच्छुक कर्मी इसका लाभ उठा सकते हैं। समारोह में सिनियर डीपीओ डा. ऋषभ सिन्हा ने सेवानिवृत कर्मियों को बिचौलियों से बचने का आगाह किया है कि इस समय तकनीकि और सोसल मिडिया के माध्यम से तरह तरह के लोग पैसे हेर फेर करने में लगे हैं।

लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर लोगों की उनकी जीवन भर की कमाई को लूटना चाहते हैं। इस प्रकार के बिचौलियों से दूर रहने का प्रयास करें। इस अवसर पर रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ सलाहाकार स्वास्थ्य डा. एस. सोरेन ने सेविनिवृत रेलकिर्मयों को मानसिक, शारीरिक और समाजिक रुप से स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए।

उन्होंने 60 के बाद स्वास्थ्य रहने के कई प्रकार के सलाह बारीकी के कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि आपका जितना सामर्थ्य है उतना में खुश रहने का प्रयास करें। इस अवसर पर एडीएफएम विजय बारला, डीपीओ अमरेंद्र नाथ मिश्र ने भी सेवा निवृतकर्मियों एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य और कुशल सावनिवृत जीवन की कामना की।

इस अवसर पर डीआरएम ने सभी सेवानिवृत कर्मियों को सेवानिवृत लाभ की राशि का चेक, पेंशन, सर्विस बुक, पास सहित अन्य आवश्यक कागजात एवं भारतीय रेल का लोगो लगा बैग देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्मिक, लेखा विभाग, वित, कल्याण सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल थे।

सेवानिवृति के पूर्व ही दो कर्मियों का हो गया है निधन
मंडल के मार्च में सेवानिवृत होने वाले 43 रेल कर्मियों में से डांगुआपोशी के मेकेनिकल विभाग के बी एस हेंब्रम और मेडिकल विभाग के मुन्ना मुखी का सेवानिवृत के पहले ही निधन हो गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button