
युवाओं को जोड़ने खेल का आयोजन – वैभव बैंकर
कुसमी । पुलिस अधिक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी इमानुवेल लकड़ा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमी ललित यादव द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय शहीद कप बॉलीबाल प्रतियोगिता 2025 का समापन कुसमी में हाई स्कुल के खेल मैदान में कराया गया। इस प्रतियोगिता में लडुवा सिहार की टीम ने विजेता का स्थान हासिल किया तथा उप विजेता शंकरगढ़ कोरंधा की टीम बनी।
आयोजित प्रतियोगिता में कुसमी, कोरंधा, सामरी व शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले नगर व ग्रामीणों अंचलो के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया. दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियोगिता सोमवार से प्रारम्भ होकर मंगलवार को समापन हुई. समापन के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बलरामपुर पुलिस अधिक्षक वैभव बैंकर शामिल हुवें. साथ ही विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत व कंजिया सरपंच पार्वती बेक उपस्थित रहें।
समापन प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबले में पहुचे लडुवा सिहार व शंकरगढ़ कोरंधा की टीम से पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेकर उन्हें सद्भावना पूर्वक खेल खेलने हेतु प्रेरित किया। खेल भावना का परिचय देते हुवें बेहतर प्रदर्शन दोनों ही टीमों के द्वारा किया गया. इसमें लडुवा सिहार की टीम ने विजेता का स्थान हासिल किया तथा उप विजेता शंकरगढ़ कोरंधा की टीम बनी।
समापन अवसर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने आयोजित किए गए खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य बताते हुए कहा सभी युवाओं को जोड़ने तथा सभी का सेहत स्वस्थ रहे इसके लिए हमारे द्वारा समय-समय पर खेल का आयोजन किया जाता रहा है. खेल से तन मन तंदुरुस्त रहता है.
आप लोगों ने बढ़ चढ़कर खेल में अपना सहभागिता दिखाया इससे पुलिस के प्रति विश्वास सामने नजर आ रहा है पुलिस विभाग का सहयोग हमेशा आम जनों के बीच कायम रहेगा. इसके साथ ही यातायात के विषय में जानकारी साझा करते हुए कहा सभी यातायात नियमों का पालन करें. दुर्घटना के बाद होने वाले दुष्परिणामों को भी बताते हुए कहा यातायात नियमों का ख्याल नहीं रखने से जब भी दुर्घटना हुई है उनके परिवार को तकलीफों का सामना करना पड़ा है. इसलिए यातायात नियमों का पालन करने से सभी सुरक्षित रहेंगे।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुसमी करुण डहरिया ने उपस्थित सभी वर्गों को संबोधित करते बताया की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हैं की पुलिस व आम जनों के बीच आपसी ताल-मेल बने व किसी भी प्रकार की शिकायत पुलिस को आम जन निडरता पूर्वक रख सकें।
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुसमी ईमानुवेल लकड़ा ने बॉलीबाल प्रतियोगिता में पहुचे विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारो सहित युवा खिलाड़ियों व दर्शकों का स्वागत करते हुवें आयोजित किए गए उक्त प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही थाना प्रभारी कुसमी ललित यादव ने आभार व्यक्त करते हुवें प्रतियोगिता के समाप्ति की घोषणा की।
प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम उपविजेता टीम, क्रीड़ा अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों को पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. मंच का सफल संचालन खेल प्रेमी ज्ञान प्रकाश बड़ा व नइमुद्दीन खान ने किया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुसमी अरविन्द विश्वकर्मा, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर विमलेश देवांगन, एसआई डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, प्रताप टोप्पो, सुकेश एक्का, धीरेन्द्र चन्देल, आरक्षक कामेश्वर पैकरा, मनोज लकड़ा, मनोज कुजूर, अनिल पैकरा, रूपेश मिंज महिला आरक्षकों सहित कुसमी पुलिस परिवार के सभी वर्गों ने प्रतियोगिता को बढ़-चढ़कर सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।