भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव और 4 आईपीएस अधिकारियों के घरों पर CBI छापेमारी, महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

भिलाई की पत्रिका न्यूज़: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले
में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव सहित 4 आईपीएस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी की गई है। इनमें आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव और एएसपी आरिफ शेख के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही दो सिपाही नकुल और सहदेव के घर भी तलाशी ली गई।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की सुबह रायपुर से निकलीं। इनमें से एक टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर पहुंची, जबकि अन्य टीमें भिलाई तीन के पदुम नगर में स्थित उनके दूसरे घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले और आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित आवास पर पहुंचीं। इसके अतिरिक्त, नेहरू नगर में नकुल और सहदेव के घर पर भी छापेमारी की गई।
यह पूरी कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप के संचालन और इससे जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच को लेकर की गई है। सीबीआई की टीमें सभी स्थानों पर पहुंचते ही तत्काल अंदर प्रवेश कर जांच में जुट गईं। इस बीच, विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर समर्थकों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है।