
भटगांव : सूरजपुर जिले के भटगांव थाना में एस ई सी एल कंपनी व अन्य व्यक्ति द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें भटगांव पुलिस ने मामले की विवेचना कर मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यालय भेजा,,,
ग्राम श्याम नगर निवासी रूप राजवाड़े ने 20 मार्च को मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थीं कि सलका साप्ताहिक बाजार से मोटर साइकिल क्रमांक cg 15 dq 6324 को अज्ञात चोर द्वारा कर लिया गया है जिस पर भटगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना चालू कर दी वही एस ई सी एल कंपनी के सुरक्षा प्रहरी राजेश शुक्ला ने 25 मार्च को 40 मीटर केबल कॉपर वायर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया गया है भटगांव पुलिस में दोनों मामलों की विवेचना करते समय मुखबिर की सूचना पर मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति दो अलग मोटर साइकिल में घूम रहे है चोरी की है
भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने अलग अलग टीमें बना कर आरोपियों को पकड़ने भेजा पकड़े गए अपराधियों में आरोपी शहजाद खान उम्र 21 वर्ष शुभम जायसवाल उम्र 23 वर्ष दोनों आरोपी वार्ड क्रमांक 08 ईट भट्टा के रहने वाले है दोनों के पास दो अलग अलग मोटर साइकिल बरामद किया गया कड़ाई के पूछताछ करने पर बताया कि एस ई सी एल खदानों में लगे ट्रांसफार्मर में लगे केबल कॉपर वायर को अपने साथी रॉयल एक्का उम्र 27 वर्ष निवासी 1 /बी बिश्रामपुर कालोनी के साथ मिलकर चोरी का तांबा निकालकर बेचने के लिए गुड्डू साहनी उम्र 29 वर्ष निवासी प्रगति बिहार कॉलोनी भटगांव रहता है उसके पास बिक्री कर पैसों से मादक प्रदार्थों के सेवन बताया गया
वही अन्य साथियों से भी पूछताछ कर आरोपियों के पास दो नग मोटर साइकिल 40 मीटर केबल खरीददार आरोपी गुड्डू के पास 10 किलो तांबा बरामत किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी, पवन सिंह,घुनेश्वर करकेटा ,हीरालाल बखला,दिनेश ठाकुर,रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल,राधेश्याम सही, मो नौशाद,ताराचंद यादव, भोला राजवाड़े अन्य थाना स्टाफ कार्यवाही में रहे