
रायगढ़: ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (OPJU) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के टेक्नो-कल्चरल फेस्ट “टेक्नो रोलिक्स” में प्रतिभागियों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस आयोजन में भवप्रीता डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर और ओपीजेयू के द्वितीय वर्ष के छात्र आँजनेय पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गायन में प्रथम व नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आँजनेय के प्रदर्शन ने जीता दिल, निर्णायकों ने की सराहना
प्रतियोगिता में नृत्य और गायन दोनों श्रेणियों में देशभर से प्रतिभागी शामिल हुए थे। नृत्य प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों में से केवल छह फाइनल राउंड में पहुंचे, जहां आँजनेय ने अपनी कला का जादू बिखेरते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गायन प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा में आँजनेय ने अपनी सुरीली आवाज़ से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत “सुन रहा है ना तू, रो रहा हूँ मैं…” और “तू मेरा हो गया है, आए ना यकीन ये…” पर पूरा माहौल भावनात्मक हो उठा और दर्शक भी उनके साथ गाने लगे।
विश्व स्तर पर चमक चुके हैं आँजनेय
इससे पहले भी आँजनेय पाण्डेय ने काशी अस्सी घाट पर आयोजित “रस बनारस” अंतरराष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
परिवार और विश्वविद्यालय ने दी शुभकामनाएं
आँजनेय की इस शानदार उपलब्धि पर ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आर.डी. पाटीदार, रजिस्ट्रार डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, प्रोफेसर सुजाता पंडा, डॉ. विकास, डॉ. त्रिनाथ सहित अन्य शिक्षकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई दी।
आँजनेय पाण्डेय शिक्षिका एवं साहित्यकार दिव्या पाण्डेय और वरिष्ठ पत्रकार साकेत पाण्डेय के सुपुत्र हैं, वहीं देश की प्रतिष्ठित कत्थक डांसर और भवप्रीता डांस एकेडमी की गुरु अनंता पाण्डेय के छोटे भाई हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने परिवार और संस्थान दोनों का नाम रोशन किया है।
टेक्नो रोलिक्स – युवाओं को उभरने का मंच
टेक्नो रोलिक्स, जो कि एक राष्ट्रीय स्तर का टेक्नो-कल्चरल फेस्ट है, को ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के चांसलर श्रीमती शालू जिंदल और उद्योगपति सांसद नवीन जिंदल की सोच के तहत आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य छात्रों को न केवल शिक्षा बल्कि कला, संस्कृति और तकनीकी क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने का मंच प्रदान करना है।