
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत सलखन निवासी महेत्तर लाल कश्यप द्वारा पीएम योजना का लाभ दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम छीतापाली निवासी महेन्द्र कुमार द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने, तहसील शिरीनारायण के ग्राम कनस्दा निवासी रतन कश्यप द्वारा सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम मेहंदा निवासी दशरथ साहू द्वारा राशन कार्ड में संशोधन कराने, तहसील नवागढ़ के ग्राम पंचायत दर्री निवासी मीना बाई सूर्यवंशी द्वारा नया मीटर लगवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।