छत्तीसगढ़ में डायल-112 सेवा का होगा विस्तार, फायर ब्रिगेड भी होगी शामिल, नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू

33 जिलों में विस्तारित होगी डायल-112 सेवा
फायर ब्रिगेड को इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम में किया जाएगा एकीकृत
टाटा ग्रुप का कार्यकाल समाप्त, नए टेंडर की प्रक्रिया जल्द
छत्तीसगढ़ में आपातकालीन सेवा डायल-112 को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में यह सेवा 11 पुराने और 5 नए जिलों में संचालित की जा रही है, लेकिन अब इसे पूरे 33 जिलों में विस्तारित करने की योजना है। साथ ही, फायर ब्रिगेड सेवा को भी डायल-112 सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।
डायल-112 का संचालन और टेंडर प्रक्रिया
वर्तमान में टाटा ग्रुप द्वारा संचालित डायल-112 सेवा का अनुबंध अगस्त 2023 में समाप्त हो चुका है। इसके बाद मुंबई की जिकित्जा ग्रुप को टेंडर दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन विवादों के चलते यह टेंडर रद्द कर दिया गया। अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी हो रही है, जिससे सेवा की गुणवत्ता और दायरा बढ़ाया जा सके।
फायर ब्रिगेड को मिलेगा डायल-112 का समर्थन
अब तक, आग लगने की घटनाओं पर डायल-112 की टीम फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मदद भेजती थी, लेकिन नई व्यवस्था में अग्निशमन सेवा को सीधे डायल-112 से जोड़ा जाएगा। इससे आपात स्थिति में रिस्पॉन्स टाइम घटेगा और तत्काल सहायता उपलब्ध होगी।
राज्यभर में सेवा विस्तार की योजना
वर्तमान में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, सरगुजा, बस्तर समेत 16 जिलों में संचालित डायल-112 को जल्द ही छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों तक पहुंचाने की योजना है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सिस्टम को अपडेट करने के निर्देश
राज्य के DGP ने डायल-112 मुख्यालय का दौरा कर सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। अब मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए वाहनों की लोकेशन मॉनिटर की जाएगी, जिससे सेवा की दक्षता में सुधार होगा।
अब आपातकालीन सेवाओं को मिलेगा और भी तेज़ रिस्पॉन्स! छत्तीसगढ़ में डायल-112 के विस्तार से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।