
लुण्ड्रा जनपद में प्रशासनिक कामकाज ठप, विकास कार्यों पर पड़ा असर
सरगुजा। लुण्ड्रा जनपद में पदस्थ सभी 77 ग्राम पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन आंदोलन के चलते सरकारी कार्यों की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। पेंशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना और विकास कार्यों पर विराम लग चुका है, जबकि नवगठित पंचायतें भी अस्तित्व में नहीं आ पा रही हैं। मार्च महीने में भी जनपद का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो चुका है।
शासन के आदेश को बताया तुगलकी फरमान, उग्र हुआ आंदोलन
पंचायत सचिवों के शांतिपूर्ण समाधान की बजाय शासन द्वारा जारी आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए सचिव संघ ने आक्रोश जताया। इस आदेश के खिलाफ उन्होंने विरोध स्वरूप उसकी प्रति जलाई और आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया।
निर्णायक मोड़ पर पहुंचा सचिव संघ का संघर्ष
लुण्ड्रा पंचायत सचिव संघ के उग्र तेवरों को देखते हुए यह आंदोलन निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। सचिव संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।