
आरोपी का नाम
अभय बुनकर पिता संजीत बुनकर उम्र 23 साल साकिन भागवतपुर थाना शंकरगढ
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की पीडिता “ए अपनी छोटी बहन के साथ अपने धान खेत को देखने के लिये गई थी जो दोपहर करीब 2:30 बजे पीडिता ए अपनी बहन को पकरी टोंगरी जंगल तरफ से आती हूँ बोलकर चली गई जो वापस नहीं आई है
आस पास पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया है कि रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता को दिनांक 07.11.2024 को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
अपहृता से पुछताछ किया गया जो अपने साथ आरोपी अभय बुनकर पिता संजीत बुनकर उम्र 23 साल साकिन भागवतपुर थाना शंकरगढ़ के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाकर शादी कर पत्नी बनाकर अपने साथ रखने का झांसा देकर अपहृता के साथ जबरन बलात्कार किया है। प्रकरण के फरार आरोपी अभय बुनकर निवासी भगवतपुर घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 20.03.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निम्न अधिकारियों का महत्वपूर्ण भूमिका रही है-निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, डीएसएफ 16 उमेश यादव, विजय यादव, शानु सुरेश पैकरा, प्रदीप मुण्डा