
अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे थाना उदयपुर पुलिस टीम की कार्यवाही, कुल 03 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त।
आरोपिया के कब्जे से जप्त महुआ शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 300/- रुपये किया गया बरामद।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों एवं अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो व्यक्तियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों आबकारी एक्ट के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए मणीपुर पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा गहिरा गुरु आश्रम के पास रोड़ किनारे आम जगह मे शराब का सेवन करने पर आरोपी (01) राम किशुन उम्र 45 वर्ष साकिन भाथूपारा थाना मणीपुर एवं थाना सीतापुर के प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा न्यायालय परिसर के पास से आम जगह मे शराब का सेवन कर हो हल्ला कर रहे आरोपी (02) सोहनई मांझी उम्र 45 वर्ष साकिन सोनतरई जोबा टिकरा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं।
अभियान के तहत थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया (01) मंजू निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन सलका केवटपारा थाना उदयपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, थाना उदयपुर से प्रधान आरक्षक सरजू राजवाड़े, थाना सीतापुर से प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा सक्रिय रहे।