Uncategorized

उदयपुर: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

सड़क हादसे में दो की मौत, अज्ञात ट्रक की तलाश में पुलिस

उदयपुर (सरगुजा)। एनएच-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार ससुर और दामाद की मौत हो गई। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के सालका मोड़ के पास हुई, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

कैसे हुआ हादसा?
ग्राम मोहनपुर निवासी महेश राम (26) अपने ससुर बदलू राम (45) के साथ किसी कार्य से सोनतराई गांव गए थे। दोनों बजाज सीटी 100 (CG 15 DV 7608) बाइक से लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब वे अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग से अपने गांव लौट रहे थे, तभी अंबिकापुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी

मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में दोनों की मौत
दुर्घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल सीएससी उदयपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने महेश राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ससुर बदलू राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस
उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि अज्ञात ट्रक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपी चालक और वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button