Uncategorized

कोरिया पुलिस लाइन में शहीद जवानों को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह, पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गरिमामय आयोजन

Advertisement
Advertisement

एसपी कोरिया द्वारा विभिन्न राज्य पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के शहीदों के नामों का किया गया वाचन

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाईन परिसर में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर विगत 01 वर्ष में विभिन्न राज्य पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के 216 शहीद पुलिस कर्मियों के नामों का पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने वाचन किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा शहीद के परिजनों की उपस्थिति में देशभर के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है। शहीद परेड और शहीद स्मारक पर रीथ अर्पण कर, उनके बलिदानों की गौरवगाथा को याद किया गया है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8.45 बजे हुई, जिसमें जिले व प्रदेश सहित देश भर के शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक श्री नितीश आर. नायर ने जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार को सलामी दी। इसके पश्चात पाल बेयरर पार्टी द्वारा पिछले वर्ष शहीद हुए जवानो की नामावली को एसपी कोरिया को सौंपा गया, इसके बाद पुलिस अधीक्षक कोरिया ने शहीदों के नामों का वाचन किया। वाचन पश्चात पाल बेयरर पार्टी द्वारा नामावली को ससम्मान शहीद स्मारक में रखा गया। इसके पश्चात रक्षित निरीक्षक द्वारा शहीद परेड को सलामी शस्त्र एवं शोक शस्त्र की कार्यवाही कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, माननीय न्यायाधीशो, गणमान्य नागरिकों ने रीथ अर्पित किया है। जनप्रतिनिधियों में माननीय विधायक श्री भईयालाल राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू, नगरपालिका बैकुंठपुर अध्यक्ष श्रीमती नवीता शिवहरे, नगरपालिका बैकुंठपुर उपाध्यक्ष श्री आशीष यादव, अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार,कलेक्टर कोरिया श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक एमसीबी श्री चंद्रमोहन सिंह, सेनानी 18 वी वाहिनी मनेन्द्रगढ़ श्री रवि कुर्रे, संचालक आईबी श्री संजय जाम्बुलकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत बैकुंठपुर आशुतोष चतुर्वेदी, माननीय न्यायाधीशो में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनय प्रधान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री समीर कुजूर थे। जिला कोरिया एवं एमसीबी के शहीदो के परिवारजन, उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पुलिस अधिकारियो / कर्मचारियों के द्वारा शहीद स्मारक में रीथ चढ़ाया गया है।

इसके पश्चात सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार गुप्ता द्वारा शहीद परेड के निष्क्रमण की कार्यवाही कराया गया। शहीद परेड के निष्क्रमण की कार्यवाही के पश्चात् माननीय विधायक, कलेक्टर कोरिया, पुलिस अधीक्षक कोरिया, पुलिस अधीक्षक एमसीबी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैकुंठपुर के द्वारा शहीदो के परिवारजनों को शाल व श्रीफल भेंट किया गया। जिसमे शहीद श्री संतोष एक्का (27.04.2013 को थाना तकोड़ी, जिला कांकेर में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए), शहीद श्री हुसनैन अंसारी (11.06.2011 ग्राम भेजी, दन्तेवाड़ा सी.आर.पी.एफ. दूसरी बाहिनी ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करे हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए), शहीद श्री बृजभूषण लाल श्रीवास्तव (15.03.2007 जिला नौवीं वाहिनी रानी बोदली. दन्तेवाड़ा ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए), शहीद श्री राजेश कुमार पटेल (19.08.2011 को दूसरी वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भद्रकाली बीजापुर में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, मरणोपरान्त राष्ट्रपति वीरता पदक प्राप्त हुआ।) एवं शहीद श्री हरकेश प्रसाद (13.02.2016 को एक सौ बाईसवीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल पखांजूर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए) के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पूरे भारत में 64वां पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया है, जिसमें ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। यह दिन पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है और इसे पुलिस शहीद दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन की शुरुआत 1959 में हुई थी, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों ने बीस भारतीय पुलिसकर्मियों पर हमला किया था, जिसमें दस जवान शहीद हुए थे और सात को बंदी बना लिया गया था। इस घटना की स्मृति में 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शहीद परेड भी आयोजित की गई, जिसके माध्यम से पुलिस कर्मियों ने अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button