
कूड़े के ढेर से फैली आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत बंडामुंडा डीजल लोको शेड में बीते शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग कूड़े के ढेर में लगी थी, जो तेजी से फैलने लगी और भयावह रूप धारण कर गई।
दमकल की त्वरित कार्रवाई से बचा बड़ा नुकसान
आग लगने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।