
नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी होंगे शामिल
रायगढ़: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रायगढ़ इकाई द्वारा परंपरागत होली मिलन समारोह का आयोजन 13 मार्च, गुरुवार को किया जाएगा। इस बार आयोजन कोंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के बैनर तले किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक हंडी चौक के निकट स्थित सेवा कुंज में होगा।
व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों की रहेगी विशेष उपस्थिति
इस बैठक की अध्यक्षता रामनिवास मोड़ा ने की, जबकि संरक्षक सदस्य पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय रतेरिया, संतोष अग्रवाल, पवन बसंतानी, गुरमुख दास वालेचा, महेंद्र सिंह राजपाल सहित जय व्यापार पैनल से गोपी सिंह ठाकुर, मनीष कुमार उदासी, राहुल मोड़ा, महेश जेठानी, सुनील अग्रवाल, किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र जुनेजा, भरत वलेचा, डोलनारायण देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल, मनीष रोहड़ा, अभिलाष कछुवाह आदि ने बैठक में भाग लिया।
कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, नव निर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति सहित नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, वरिष्ठ पत्रकार और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
व्यापारिक समुदाय में उत्साह, तैयारियां जोरों पर
होली मिलन समारोह को लेकर मनीष उदासी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह व्यापारियों, उद्यमियों और जनप्रतिनिधियों के मेल-मिलाप का प्रमुख अवसर रहेगा। उन्होंने कहा कि रायगढ़ इकाई द्वारा व्यापारी भाइयों के प्रस्ताव पर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया और आयोजन की सभी तैयारियां जोरों पर हैं।
नगर के व्यापारी इस आयोजन को लेकर खासे उत्साहित हैं और होली के रंग में व्यापारिक समुदाय को एकजुट करने के लिए यह आयोजन एक अहम पहल साबित होगी।