
समाज सेवा, स्वास्थ्य और प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
रायगढ़, 11 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को आमंत्रित कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में रेखा चंद्रा (डिप्टी कलेक्टर, रायगढ़), नेहा उपाध्याय (तहसीलदार, पुसौर), अनीता कपूर (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, लीनेस क्लब रायगढ़) और आनंदिता बनर्जी (प्रेसिडेंट, जिंदल क्लब) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ और स्वागत
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। फोर्टिस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ. लोकेश महेंद्र (ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने अपने संबोधन में महिलाओं की नेतृत्व क्षमता और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए और उनके प्रयासों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।
अतिथियों ने साझा किए प्रेरणादायक अनुभव
- रेखा चंद्रा ने अपनी सफलता की यात्रा साझा करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और संकल्प से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
- अनीता कपूर ने समाज सेवा और प्रशासनिक योजनाओं में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
- नेहा उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा, “बेटा एक कुल को रोशन करता है, लेकिन बेटियां दो कुलों को रोशन करती हैं।” उन्होंने आत्मविश्वास और विनम्रता को सफलता की कुंजी बताया।
- आनंदिता बनर्जी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिंदल लेडीज क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और सेवा कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
महिला स्वास्थ्य पर जागरूकता सत्र
इस अवसर पर डॉ. आंचल अग्रवाल (गायनेकोलॉजिस्ट) ने मेनोपॉज, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों, रोकथाम और उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही हेल्थ क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को फ्री हेल्थ चेकअप कूपन प्रदान किए गए।
मरीजों और अटेंडेंट्स का सम्मान
इस समारोह में कुछ मरीज भी शामिल हुए, जिन्होंने फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ की निःस्वार्थ सेवा की सराहना की। मरीजों और उनके अटेंडेंट्स को भी सम्मानित किया गया, जिससे माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक बन गया।
केक कटिंग और सम्मान समारोह का समापन
कार्यक्रम के अंतिम चरण में लीनेस क्लब और अतिथियों के साथ मिलकर केक काटा गया और महिला दिवस का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। अंत में फोर्टिस हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रेम नाथ साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया और सेवा के प्रति हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके बाद सभी अतिथियों को हाई टी के लिए आमंत्रित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।