
होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की भूगोल विभाग की छात्राओं ने हार्मनी समाज सेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक रूप में पढ़े गए तथ्यों को व्यवहारिक रूप में समझने के लिए झेराडीह ग्राम का सर्वेक्षण किया ,वहां की सामाजिक आर्थिक और भौगोलिक स्थिति का सर्वेक्षण करने का प्रयास किया साथ ही वहां के ग्रामीण और ग्राम के अन्य वरिष्ठ जनों से मिलकर वहां की समस्याओं के बारे में ,तथा वहां ग्रामीणों को प्रदान की जाने वाली सरकारी तथा गैर सरकारी सहायता के बारे में जानकर ,प्रतिवेदन तैयार कर समस्याओं को सुलझाने के लिए कुछ सुझाव प्रदान किए,इसके साथ ही गेहूं और गन्ने की खेती देखने का अवसर प्राप्त हुआ,ग्राम झेराडीह के किसान मां महामाया शुगर फैक्ट्री केरता को गन्ने की आपूर्ति में योगदान देते हैं, इसके साथ ही ईंट निर्माण देखने के साथ साथ छात्राओं ने स्वयं ईंट निर्माण कर अनुभवजन्य अधिगम प्राप्त किया।
इसके साथ ही पास में स्थित मां कुदरगढ़ी मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड को देखा जिसमें बॉक्साइट से एल्युमिना ट्राई हाइड्रेट पाउडर के रूप में निर्मित कर उसकी मांग के अनुसार उसकी सप्लाई की जाती है।
छात्राओं ने इसके निर्माण की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और ज्ञान प्राप्त किया।
यह शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन एवं हार्मनी समाज सेवी संस्थान की डायरेक्टर डॉ इति चतुर्वेदी और होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज की भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा मिश्रा सा.प्रा. सुश्री चंदा यादव तथा,सा.प्रा.सुश्री मनीषा राजवाड़े की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जो कि,स्नातक अंतिम व स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।