छत्तीसगढ़

महान 2 और धाजागीर में अवैध कोयला का खनन जारी, एक पिकअप ज़ब्त

राजपुर। सरगुजा संभाग में कोल माफिया के सामने अफसर नतमस्तक हैं। बलरामपुर जिले के राजपुर के दुप्पी चौरा महान 2, मरकाडांड के धाजागीर में कोल माफिया अवैध कोयला खनन कर रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप से 3 टन अवैध कोयला के साथ चालक को गिरफ्तार किया। अवैध कोयला खनन की जानकारी अफसरों को भी है, लेकिन अब तक अफ़सर बड़े माफिया को नहीं पकड़ सके हैं। यही वजह है कि सुबह और शाम ढलते ही एक्सीवेटर मशीन और मजदूरों को खनन में लगा दिया जाता है और हर रोज 10-15 वाहनों के माध्यम से तस्करी की जा रही है इसकी जानकारी अफसरों को भी। अवैध कोयला खनन में कुछ नेताओं का नाम सामने आ रहा है।

राजपुर मुख्यालय के दुप्पी चौरा महान 2, मरकाडांड के धाजागीर में कोल माफियाओं के द्वारा आसपास गांव के मजदूरों को लगाकर बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन कराया जा रहा है। एक्सीवेटर मशीन और मजदूर सुबह व शाम होते ही पहुंच जाते हैं और गड्ढे से कोयला निकालकर बाहर इकठ्ठा करते हैं। रात्रि व अलसुबह कोयला को लोड़ कर आसपास के ईंट भट्ठों में भेज रहे हैं। कोल माफियाओं के द्वारा ग्रामीणों को तीन टन कोयला लोड करने का तीन हजार रुपए देते हैं। वही कोयला को 20 से 22 हजार रुपए में बेच रहे हैं। पुलिस ने बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर महान 2 खदान के पास से अंबिकापुर गांधीनगर निवासी 40 वर्षीय हीराधन पिता तिलक देवांगन को पिकअप वाहन में 3 टन कोयला के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने ज़ब्त कोयला का अनुमानित लागत 12 हज़ार रुपए आंकी है।

तस्करी कई साल से लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं

दुप्पी चौरा महान 2, मरकाडांड के धाजागीर क्षेत्र से कोयला खनन पिछले कई साल से चल रहा है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं होने से कोल माफियाओं के हौसला बुलंद हैं। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल अफसरों को जानकारी दी थी, लेकिन कार्रवाई से पहले अफसर और कर्मचारियों द्वारा माफिया को जानकारी दे दी जाती है और जांच के नाम पर खानापूर्ति कर वे चले जाते हैं। अवैध कोयला को पिकअप, ट्रैक्टर, टिपर वाहन से आसपास क्षेत्र के ईट भट्ठों में पहुंचाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button