अंबिकापुर में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में महापौर व पार्षदों का शपथ ग्रहण

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज अंबिकापुर पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया।
हॉकी स्टेडियम में आयोजित हुआ भव्य समारोह
अंबिकापुर के हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज समेत जिले के सभी विधायक शामिल हुए। इस अवसर पर महापौर सहित 32 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए महत्वपूर्ण दिन
शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रतिबद्धता जताई। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहर के विकास को लेकर अहम रणनीति
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर नगर निगम के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही, वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहने का आह्वान किया।