
बलरामपुर, 24 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 86.06% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक सक्रिय भागीदारी दिखाई। मतदान के समाप्ति के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार, पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.09% जबकि महिलाओं का 87.04% रहा।
दो जनपदों में कुल 2.44 लाख मतदाता
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर और रामचन्द्रपुर जनपद पंचायतों में कुल 2,44,370 मतदाताओं में से 2,10,294 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
तीनों चरणों में उत्साहजनक मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरणों में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
- पहला चरण (17 फरवरी) – शंकरगढ़, कुसमी और राजपुर में 86.39% मतदान हुआ।
- दूसरा चरण (20 फरवरी) – बलरामपुर में 89.14% मतदान हुआ।
- तीसरा चरण (24 फरवरी) – वाड्रफनगर और रामचन्द्रपुर में 86.06% मतदान हुआ।
बुजुर्गों, दिव्यांगों और युवाओं की भी भागीदारी
इस चुनाव में वृद्ध, दिव्यांग, महिलाएं और युवा मतदाता भी सक्रिय रूप से मतदान केंद्रों पर पहुंचे। नए मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में योगदान दिया।