
गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने किया विस्फोटक नष्ट
बीजापुर। सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों की कुटिल साजिश को विफल कर दिया। गंगालूर थाना क्षेत्र में पीड़िया और मुतवेंडी के बीच कच्चे मार्ग से 100 मीटर अंदर जंगल में बीयर बोतल में प्लांट किया गया प्रेशर IED बरामद किया गया। केरिपु (CRPF) की 85वीं और 199वीं वाहिनी की टीम जब इलाके में रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी, तब यह विस्फोटक मिला।
बम डिस्पोजल टीम ने किया निष्क्रिय
गश्त के दौरान पीड़िया कैंप से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में यह विस्फोटक सुरक्षा बलों की नजर में आया। केरिपु की बीडी (बम निरोधक) टीम ने मौके पर पहुंचकर इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी साजिश
प्राथमिक जांच में सामने आया कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह IED प्लांट किया था। प्रेशर तकनीक से लैस यह विस्फोटक बीयर बोतल में छिपाकर रखा गया था, ताकि जवानों पर हमला किया जा सके।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के चलते नक्सलियों की यह कोशिश नाकाम रही। बम निरोधक दस्ता लगातार गश्त कर इलाके को सुरक्षित बनाने में जुटा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस इलाके में और सख्ती बरतने की तैयारी कर रही हैं, ताकि ऐसी साजिशों को जड़ से खत्म किया जा सके।