
शासकीय जमीन पर कब्जा और फर्जी दस्तावेजों से बिक्री, पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए आधार कार्ड और मोबाइल
दुर्ग। शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री के जरिए जमीन की बिक्री करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच टीम को लंबे समय से इस मामले में सफलता की तलाश थी, जो आखिरकार पूरी हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और जमानत के लिए उपयोग किए जाने वाले कई अन्य व्यक्तियों के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार करने और बेचने का भी आरोप है। इनमें से एक आरोपी राजनांदगांव जिले के ग्राम कापा का कोटवार है।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले ही 11 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।