छत्तीसगढ़

हार्डवेयर दुकान से कीमती सामान चोरी के मामले मे 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 02 आरोपी एवं 05 खरीददार कुल 07 आरोपी किये गए गिरफ्तार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से दुकान से चोरी किया गया सामान कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये किया गया बरामद

आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही

आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामनिवास अग्रवाल साकिन बनारस चौक जवाहर मार्केट गांधीनगर का दुकान ओम ट्रेडर्स ग्लास एवं हार्डवेयर बनारस चौक मे स्थित हैं जिसका प्रार्थी संचालन करता हैं,

दुकान संचालक द्वारा दिनांक 22/06/24 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के हार्डवेयर दुकान मे काम करने वाले कर्मचारी संदीप एक्का एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक द्वारा प्रार्थी के दुकान मे काम करने के दौरान एल्मुनियम जाली 6 बंडल, एशियन इम्लसन पेन्ट 29 लीटर,

एशियन इनामेल पेन्ट 12 लीटर, एशियन डिस्टेम्पर 5 किलो, स्क्रू 12 डिब्बा, व अन्य सामान कुल कीमती करीबन 100000/- रुपये की चोरी की गई हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/24 धारा 381, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपी संदीप एक्का का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ मे आरोपी द्वारा अपना नाम (01) संदीप एक्का उम्र 24 वर्ष साकिन मानिप्रकाशपुर थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपी संदीप एक्का से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर दुकान से चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,

विधि से संघर्षरत बालक से चोरी किये गए सामान के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर रमेश अग्रवाल कों 29 लीटर एशियन इम्लसन पेंट, एशियन इनामेल पेन्ट 12 लीटर एवं 01 बंडल एल्मुनियम जाली कों कुल 1000/- रुपये मे बेचना बताया एवं नाजीर आलम कों 07 डब्बा कब्ज़ा 500 रुपये मे, ऋषभ गुप्ता कों 02 बंडल एल्मुनियम जाली कों 3000/- रुपये मे एवं आकाश गुप्ता कों फिनोलेक्स वायर खुला बंडल कों 1200 रुपये मे बेचना बताया हैं, विधि से संघर्षरत बालक द्वारा सामान बेचने से प्राप्त रकम कों खाने पिने मे खर्च होना बताया गया हैं,

आरोपी संदीप एक्का से दुकान से चोरी किये गए सामान के बारे मे पूछताछ करने पर 02 बंडल एल्मुनियम जाली कों पप्पू शर्मा साकिन नालापारा कों 5800/- रुपये मे बेचना बताया एवं 01 बंडल जाली कों स्वयं उपयोग करने हेतु किराया रूम मे रखना बताया हैं, जाली बेचने से प्राप्त रुपये कों आरोपी द्वारा खर्च हो जाना बताया हैं, प्रकरण मे विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी संदीप एक्का के निशानदेही पर मामले मे शामिल चोरी के सामानो के खरीददारों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया

जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)रमेश अग्रवाल उम्र 54 वर्ष साकिन बनारस चौक गांधीनगर, (02) नाजीर आलम उम्र 28 वर्ष साकिन रसूलपुर बरेज तालाब थाना कोतवाली (03) ऋषभ गुप्ता उम्र 30 वर्ष साकिन शिकारी रोड़ बौरीपारा थाना कोतवाली (04) आकाश गुप्ता उम्र उम्र 28 वर्ष साकिन महाराजा गली थाना कोतवाली अम्बिकापुर (05) पप्पू शर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन नालापारा थाना गांधीनगर  का होना बताये, आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर चोरी का सामान विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपी संदीप एक्का से खरीदना स्वीकार किया गया,

आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, मामले मे विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य 06 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर सी.आर.पी.सी. की धारा 41(ए)(क) जा. फौ. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रधान आरक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनिल सिंह , घनश्याम देवांगन, सतीश शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button