छत्तीसगढ़

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उधोग मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा हसन कर्नाटका राज्य में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने पैरामिलिट्री फोर्सेस के रिटायर्ड जवानों के लिए हसन, कर्नाटका में वेलफेयर आफिस का अपने करकमलों से उद्घाटन किया। ज्ञातव्य रहे कि समस्त भारत में ऐसा पहली बार जब किसी केंद्रीय मंत्री जी द्वारा अर्ध सैनिकों के कल्याण हेतु जमीन आवंटन कर आफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर सिंह, महासचिव रणबीर सिंह दिल्ली, मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ग्वालियर से विशेष रूप से उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहे जिसमें कर्नाटका राज्य के विभिन्न जिलों से हजारों पैरामिलिट्री परिवारों एवं विरांगनाओं ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा हसन व अन्य जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के सीजीएचएस डिस्पेंसरियों के खोलने के साथ ही हसन में मिनि सीपीसी कैंटीन के खोलने का भरोसा दिलाया। हरियाणा की तर्ज पर कर्नाटक राज्य में पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवारों के लिए अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड के गठन पर राज्य सरकार को अवगत कराएं जाने पर त्वरित कार्रवाई का वायदा किया।

माननीय केंद्रीय मंत्री जी द्वारा अर्ध सैनिक बलों के द्वारा की जा रही देश सेवा के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि समस्त राष्ट्र पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों का ऋणी है। इस अवसर पर कर्नाटक अर्ध सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष एमपीएन रेड्डी आरएम हनुमंथप्पा, पीवी नागेश व अन्य पूर्व अर्ध सैनिकों द्वारा माननीय मंत्री जी का माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा 6 अप्रैल जंतर मंतर पर पूर्व अर्ध सैनिकों के शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन में भागीदारी की अपील की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button