छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत अंतर्गत 5 लाख 43 हजार 145 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

प्रथम चरण में 17 फरवरी को कुसमी, शंकरगढ़ तथा राजपुर में होगा मतदान

16 फरवरी को सुबह 7 बजे से होगा मतदान सामग्री का वितरण

बलरामपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में तीन चरणों में मतदान होना है। जिसके अंतर्गत पहले चरण में कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर के ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए 16 फरवरी को संबंधित क्षेत्र के स्ट्रांग रूम से सुबह 7 बजे से मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।


गौरतलब है कि बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में कुल 476 ग्राम पंचायत है। जिनके लिए कुल 1149 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें बलरामपुर अंतर्गत 80, रामचंद्रपुर में 94, वाड्रफनगर में 95, राजपुर में 70, कुसमी में 77 शंकरगढ़ में 60 ग्राम पंचायत है। जनपद पंचायत बलरामपुर में 183, रामचंद्रपुर में 256, वाड्रफनगर में 221, राजपुर में 197, कुसमी में 156, शंकरगढ़ में 136 मतदान केंद्र है।

पंचायत निर्वाचन अंतर्गत जिले में कुल 5 लाख 43 हजार 145 मतदाता हैं। जिसमें कुल 2 लाख 71 हजार 147 पुरुष एवं 2 लाख 71 हजार 990 महिला मतदाता हैं।

जनपद पंचायत क्षेत्र बलरामपुर में मतदाताओं की संख्या 83 हजार 737 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 41 हजार 456, महिला मतदाताओं की संख्या 42 हजार 281 है। जनपद पंचायत क्षेत्र रामचंद्रपुर में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 897 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 63 हजार 748 एवं महिला निर्वाचकों की संख्या 62 हजार 142 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 07 है।

जनपद पंचायत क्षेत्र वाड्रफनगर में मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 473 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 59 हजार 559 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार 914 है। जनपद पंचायत राजपुर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 82 हजार 02 है।

इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 हजार 309, महिला मतदाताओं की संख्या 41 हजार 693 है। जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी में मतदाताओं की संख्या 76 हजार 552 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 194, महिला मतदाताओं की संख्या 38 हजार 357 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 1 है।

जनपद पंचायत क्षेत्र शंकरगढ़ में मतदाताओं की संख्या 56 हजार 484 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 27 हजार 881, महिला मतदाताओं की संख्या 28 हजार 603 है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button