छत्तीसगढ़

लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में बहुभाषा शिक्षण पर प्रशिक्षण संपन्न

Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुरूप शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

478 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण

बलरामपुर 5 नवम्बर 2025/ राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार एवं संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग
श्री संजय कुमार गुप्ता  के मार्गदर्शन व डाइट प्राचार्य श्री के.सी. गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर. यादव के नेतृत्व में जिले में दो दिवसीय बहुभाषा शिक्षण से संदर्भित प्रशिक्षण दो चरण में लाईवलीहुड कालेज भेलवाडीह, बलरामपुर में 29 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2025 तक आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में विकासखंड बलरामपुर, शंकरगढ़ एवं वाड्रफनगर के 120 संकुल समन्वयक एवं 120 सहायक शिक्षक कुल 240 प्रतिभागी को राज्य स्तर से प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

द्वितीय चरण में विकासखंड कुसमी, राजपुर एवं रामचंद्रपुर के 119 संकुल समन्वयक एवं 119 सहायक शिक्षक कुल 238 , कुल 478 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मिशन समन्वयक श्री चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता एवं प्रशिक्षण प्रभारी आंनद प्रकाश गुप्ता एपीसी पेडागोजी समग्र शिक्षा व बीआरसी श्री सुरेश कुमार सिंह, व्याख्यता राजू नवरंग की उपस्थिति में किया गया।

जिला मिशन समन्वयक द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को  प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुसार प्रारंभिक कक्षाओं में बच्चों की घर की भाषा के प्रयोग और बहुभाषी शिक्षण पर विशेष जोर देती है, जिसमें बच्चे विद्यालय में अपनी मातृभाषा से शिक्षा शुरू करते हैं, और जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं, उसमें और अधिक भाषाओं को जोड़ते जाते हैं। यह बच्चों के संज्ञानात्मक और बौद्धिक विकास में सहायक होती है। भाषा विविधता वाले हमारे देश में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देती है।

इन दो चरणों में आवासीय बहुभाषा शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस समापन के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.आर.यादव के द्वारा बहुभाषा शिक्षण की उपयोगिता एवं इससे जुडी विभिन्न सामग्रियों व काम करने विभिन्न तरीकों को समझाया । साथ ही सभी संकुलों में 10 नवम्बर तक प्रशिक्षण पूर्ण कराने हेतु निर्देशित करते है प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के अनुभवों को शामिल करते हुए बहुभाषा शिक्षण को लेकर कक्षा शिक्षण से जुडे अनुभवों से संबंधित विजुअल भी साझा किया गया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button