
छापेमारी के दौरान 13,600 पाउच बरामद, पुलिस ने भंडारण स्थल किया सील
बीतरंग। बी.तरंग थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान विश्वसनीय सूचना के आधार पर कुआरमुंडा रोड स्थित गोपापाली के पास सरबन होटल के नजदीक एक दुकान में छापा मारा। यहां अवैध देसी ओएस शराब का बड़े पैमाने पर भंडारण और पैकिंग की जा रही थी।
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक व्यक्ति, जो प्लास्टिक की बोरियों में शराब के पाउच पैक कर रहा था, पुलिस वाहन और वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को देखकर दुकान को खुला छोड़कर फरार हो गया।
छानबीन के दौरान पुलिस ने दुकान से 68 प्लास्टिक रैक में रखे 13,600 पाउच जब्त किए, जिनमें प्रत्येक पाउच में 200 मिली लीटर देसी ओएस शराब थी। कुल मिलाकर 2,720 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शराब के उत्पादन और खरीद के स्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है।
भंडारण स्थल को किया गया सील
अवैध शराब के भंडारण स्थल को बी.तरंग पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जाएगी।