
रायगढ़, 8 फरवरी 2025: नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत महापौर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के व्यय लेखों की जांच की गई। यह जांच व्यय प्रेक्षक अरविंद कुजूर (संयुक्त संचालक, वित्त) द्वारा की गई।
जांच प्रक्रिया के दौरान व्यय नोडल अधिकारी ज्योति सिंह (कोषालय अधिकारी), सहायक नोडल अधिकारी रिद्धि साहू और ममता सारथी भी उपस्थित रहीं। इसके अलावा व्यय संपरीक्षक आशीष सोनी, तुलसी प्रसाद श्रीवास और सहायक संपरीक्षक भीरिंगराज साहू तथा देव कुमार डनसेना ने भी इस प्रक्रिया में भाग लिया।
जांच के दौरान प्रत्याशियों के खर्चों का बारीकी से परीक्षण किया गया ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।