छत्तीसगढ़रायगढ़

महिला इंटीरियर डिजाइनर से 3.48 लाख की साइबर ठगी, खुद को RBI अधिकारी बताकर ठगों ने डराया

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी देकर की गई ठगी, पुलिस ने मात्र 18,000 रुपये किए रिकवर

बलौदाबाजार। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला इंटीरियर डिजाइनर के साथ साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को भारतीय रिजर्व बैंक का अधिकारी बताकर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और डराकर 3.48 लाख रुपये ठग लिए।

पीड़िता के पति बाहर नौकरी करते हैं और वह घर पर अकेली रहती थी। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे कॉल कर खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी हुई है। ठगों ने धमकाया कि यदि उसने तुरंत पैसे नहीं भेजे तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डर के मारे महिला ने 15 जनवरी से 31 जनवरी के बीच क्यूआर कोड स्कैन कर विभिन्न खातों में कुल 3.48 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

शुरुआत में महिला को किसी प्रकार का शक नहीं हुआ, लेकिन जब ठग बार-बार और पैसे मांगने लगे तो उसे संदेह हुआ। महिला ने यह बात अपने परिवार को बताई, जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस और साइबर सेल ने तत्काल जांच शुरू कर दी और ठगों के खातों को ट्रैक किया। हालांकि, ठगों ने अधिकांश राशि तुरंत निकाल ली थी, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 18,000 रुपये रिकवर कर लिए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button