थाना जगरगुण्डा क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता
गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के है निवासी।
गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर जिला सुकमा की रही है संयुक्त कार्यवाही।
जिला सुकमा में श्री सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, श्री आंनद सिंह राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज सुकमा के मार्ग-दर्शन एवं श्री किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा के निर्देशन तथा श्री निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, श्री अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, श्री तोमेश वर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जगरगुण्डा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06.07.2024 को थाना जगरगुण्डा से प्रधान आरक्षक सुन्नम समैया कमाण्डर डीआरजी ईको के हमराह जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम कुदेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान जगरगुण्डा से आगे सिंगावरम मोड़ के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः 01. हेमला पाला पिता स्व. रामा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवसी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 02. हेमला हुंगा पिता स्व. देवा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवसी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 03. सोड़ी देवा पिता स्व. हिड़मा उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवसी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 04. नुप्पो पिता जोगा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवसी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं 05. कुंजाम मासा पिता मंगड़ू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवसी एर्रापारा सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा होना तथा सभी नक्सल संगठन में सुरपनगुड़ा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमशः-01 हेमला पाला पिता स्व.रामा के कब्जे के थैला से 02 नग बीजीएल सेल, 05 नग डेटोनेटर, 05 नग जिलेटिन राड, 02. हेमला हुंगा पिता देवा के कब्जे के थैला से 01 नग टिफिन बम, 02 नग जिलेटिन राड, 06 नग पेंसिल सेल मय वायर, 03. सोड़ी देवा पिता हिड़मा के कब्जे से नीले पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 04 नग डेटोनेटर 03 नग पेंसिल सेल, 04 नुप्पो हिंगा पिता जोगा के कब्जे से एक पॉलिथिन में 10 मीटर कोर्डेक्स वायर 02 नग माचिस 03 नग इंजेक्शन सिरिंज, दवाईया, एवं कुंजाम मासा के कब्जे से पॉलिथिन में बारूद लगभग 100 ग्राम 04 नग टॉप टाईगर बम, 02. नग माचिस, नक्सल साहित्य बमरामद किया गया। उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना बताया गया।
उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने पर थाना जगरगुण्डा लाकर उक्त नक्सलियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक,पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.07.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।