छत्तीसगढ़रायगढ़

“अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तो बुरे लोगों का ही राज रहेगा” – लीलाधर बानू खूंटे

गरीबों के समर्थन से मिल रही मजबूती, बोले – ना गाड़ी लूंगा, ना जमीन, ना सोना-चांदी, सिर्फ जनता की सेवा करूंगा

रायगढ़: महापौर पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे ऑटो रिक्शा चालक लीलाधर बानू खूंटे का चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। खासकर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बानू खूंटे स्वयं दलित समाज से आते हैं और गरीबी को नजदीक से समझते हैं। उनके पिता किसान और हेमली (टोकरी) बनाने का काम करते थे, जिससे वे आम जनता की पीड़ा से भली-भांति परिचित हैं।

चुनावी जनसंपर्क के दौरान बानू खूंटे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “जब तक अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे, तब तक भ्रष्टाचार और कुप्रशासन का बोलबाला रहेगा। रायगढ़ में भी यही स्थिति है, जहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है।”

रायगढ़ की समस्याओं पर साधा निशाना

बानू खूंटे ने शहर की प्रमुख समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि रायगढ़ अव्यवस्थाओं का गढ़ बन चुका है—
✔ भीषण ट्रैफिक जाम: शनि मंदिर से सुभाष चौक, स्टेशन से सुभाष चौक और केवड़ाबाड़ी तक 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते हैं।
✔ संजय मार्केट की बदहाली: जगह-जगह फैली गंदगी, बेतरतीब नालियां और अव्यवस्थित दुकानें प्रशासन की नाकामी को दर्शाती हैं।
✔ पर्यावरण प्रदूषण: रायगढ़ के आसपास मौजूद दर्जनों फैक्ट्रियों से जहरीली गैसों का उत्सर्जन हो रहा है, लेकिन इन्हें रोकने के बजाय गरीबों पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है।

“फैक्ट्रियों के टैक्स से शहर चलेगा, गरीबों से नहीं”

बानू खूंटे ने साफ ऐलान किया कि महापौर बनने के बाद वह गरीबों पर टैक्स का बोझ नहीं डालेंगे, बल्कि फैक्ट्रियों से उचित टैक्स वसूली कर नगर निगम का संचालन करेंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहते हुए कहा कि—
✔ वह कोई गाड़ी, जमीन, सोना-चांदी या अन्य संपत्ति नहीं खरीदेंगे।
✔ सिर्फ महापौर के मानदेय से अपना जीवनयापन करेंगे।
✔ रायगढ़ को मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित कर उसका कायाकल्प करेंगे।

“राजनीति में स्वच्छ और ईमानदार शुरुआत करनी होगी, ताकि जनता को वास्तविक विकास मिल सके।”— यह कहते हुए बानू खूंटे ने जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button