
बलरामपुर। जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम 19 जुलाई 2024 से 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को बलरामपुर जिले अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों व नियमित टीकाकरण सत्रों में आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियां एवं सेवाएं प्रदान की जाएगी।
जिसके अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए की खुराक छः माह के अन्तराल पर पिलाना, 6 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों के लिए सप्ताह में 2 बार आयरन (आइएफए) सिरप पिलाना, नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका लगाना,
5 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराना अति कुपोषित बच्चों का उपचार पोषण पुनर्वास केन्द्रों अस्पताल में करवाना, इत्यादि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आमजनों से अपील की गई है कि उक्त स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम, मितानीन से भी संपर्क कर सकते हैं।